एक हफ्ते तक कॉलेज बंद, जाओ और इश्क करो, छात्रों को मिला अनोखा होमवर्क

College closed for a week, go and love, students got unique homework
एक हफ्ते तक कॉलेज बंद, जाओ और इश्क करो, छात्रों को मिला अनोखा होमवर्क

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
अपनी गिरती जन्म दर से चीन जनसांख्यिकीय संकट की ओर बढ़ रहा है। सरकार के राजनीतिक सलाहकारों ने इससे निपटने के लिए कई सुझाव दिए हैं। चीन के कई कॉलेज भी देश की इस चिंता को दूर करने के लिए एक अनोखा प्लान लेकर आए हैं। देश के 9 कॉलेज चाहते हैं कि उनके छात्र अप्रैल में सप्ताह भर की छुट्टी के दौरान चीन की गिरती जन्म दर पर काबू पाने के लिए कदम बढ़ाएं और प्यार करें।

फैन मेई एजुकेशन ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे स्कूलों ने 23 मार्च को घोषणा करते हुए कहा कि वह 1 से 7 अप्रैल तक छुट्टी पर जा रहे हैं। इस दौरान छात्रों को मजा करने का काम सौंपा गया है। इस 7 दिन की छुट्टी का उद्देश्य छात्रों को ‘प्रकृति से प्यार करना, जीवन से प्यार करना और प्यार का आनंद लेना सीखना’ है।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुरः अजमेरपुर मेले का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया शुभारम्भ

मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज के डिप्टी डीन लियांग गुओहुई ने कहा-‘मुझे उम्मीद है कि छात्र हरे पहाड़ों और पानी को देखने जाएंगे और बसंत को महसूस करेंगे। यह न केवल छात्रों के अनुभव को व्यापक करेगा और उनकी भावनाओं को विकसित करेगा, बल्कि क्लास में पढ़ाई जाने वाली चीजों के लिए समझ बढ़ाएगा।’

छात्रों को छुट्टियों के दौरान होमवर्क भी दिया गया है। जैसे डायरी लिखना, अपने भीतर होने वाले विकास पर गौर करते रहना और ट्रैवल वीडियो बनाना। बयान में कहा गया है कि ‘परिसर से बाहर निकलो, प्रकृति के संपर्क में आओ और अपने दिल से बसंत की सुंदरता को महसूस करो।’ स्कूल 2019 से ही छात्रों और टीचरों को बसंत में एक सप्ताह की छुट्टियां दे रहे हैं लेकिन इस वर्ष रोमांस पर विशेष जोर है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।