दियोटसिद्ध मंदिर में पुलिस ने पकड़े 4 युवक, अमृतपाल सिंह के साथी होने का शक

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

खालिस्तानी समर्थक पंजाब से भागे अमृतपाल से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों को हमीरपुर पुलिस ने डिटेन किया हुआ है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह लोग बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध (Diotsiddh) में पकड़े गए हैं। इन्हें इलाके की बिझड़ी स्थित पुलिस चौकी में ले जाया गया है, जहां पर इनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि इनका अमृतपाल से करीबी संबंध है और जिस अवस्था में इन्हें पकड़ा गया है, उससे पुलिस को उन पर शक हुआ। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से हिमाचल पुलिस को मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं (devotees) पर नजर रखने की विशेष हिदायतें दी गई थीं।

यह भी पढ़ेंः एक हफ्ते तक कॉलेज बंद, जाओ और इश्क करो, छात्रों को मिला अनोखा होमवर्क

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पंजाब प्रांत से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद अच्छी खासी रहती है। शनिवार और रविवार को यहां पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर अमृतपाल के मामले में कड़ी नजर रखी हुई है। आने जाने वाली गाड़ियों (vehicles) और उनमें सवारियों से पूछताछ भी हो रही है।

हमीरपुर एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि चार लोगों को शक के आधार पर पुलिस चौकी पूछताछ के लिए लाया गया था । पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।