किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 100 श्रद्धालुओं को किया रेस्क्यू

उज्जवल हिमाचल। किन्नौर

प्रदेश में मौसम खराब होने के कारण लोगों की जान पर भारी खतरा बना हुआ है। किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए लगभग 100 से अधिक श्रद्धालुओं को खड्ड में जलस्तर बढ़ने के बाद रेस्क्यू किया गया। श्रद्धालुओं को किन्नौर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया है।

दरअसल, हिमाचल में बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई है। मंगलवार को भी प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। किन्नौर जिले में किन्नर कैलाश यात्रा के रास्ते में आने वाली खड्ड का जलस्तर बढ़ गया था। अधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित की जा रही है और यहां बड़ी संख्या में किन्नर कैलाश के लिए श्रद्धालु जाते हैं। अमरनाथ यात्रा की तरह ही इस यात्रा को भी प्रशासन आयोजित करता है।