कोरोना संकट में कॉलेज परीक्षाओं को किया जाए स्थगित : छत्तर ठाकुर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चली भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही । बीते 28 जून से जारी भूख हड़ताल लगातार प्रदेश के विभिन्न विधासभा क्षेत्रों व जिला मुख्यालयों पर जारी है । एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन जाकर एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया और कोरोना संकट में कॉलेज परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग रखी।

  • एनएसयूआई ने मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा शिक्षकों पर की गई टिप्पणी की निन्दा की

ज्ञापन में प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की टीकाकरण नीति मे खामियों को लेकर भी महामहिम राज्यपाल को अवगत करवाया गया । वही एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी कोरोना महामारी के चलते छात्रों को प्रमोट किया, दूसरी तरफ पंजाब विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय जहां ऑनलाइन परीक्षाए ले सकता है तो हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय,ऑनलाइन परीक्षाए करवाने मे क्यों आनाकानी कर रही है जबकि एक साल से छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन लगवाई जा रही है।