कोरोना का खौफ गायब, पहाड़ों की तरफ दौड़े पर्यटक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

लगता है लोगों को कोरोना का खौफ नहीं रहा है। शिमला, धर्मशाला और मनाली मे पर्यटकों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है। पहाड़ों की रानी में वीकेंड बिताने के लिए करीब 40 हजार पर्यटक पहुंचे। जानकारी के अुनसार बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में गाडिय़ां भी शिमला पहुंची। जिसके बाद कई जगह पर जाम की स्थिति भी बन गई। बीते एक सप्ताह के अंदर ही 26,262 वाहन शिमला पहुंचे। वहीं शनिवार और रविवार की बात की जाए तो सिर्फ दो दिनों में ही शिमला में 10 हजार वाहन शिमला पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के शिमला पहुंचने पर कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिली। शनिवार-रविवार को आए पर्यटकों के बाद पर्यटन निगम के होटलों में 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी रही। वहीं अन्य दिनों में 30 से 35 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। पर्यटकों की बड़ी संख्या के साथ ही कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. रिज मैदान की स्थिति देखने पर ऐसा लगता है जैसा मेला लगा हो।