कॉलेज की छात्रा ने खाई चूहे मारने वाली दवाई, मौत

College student ate rat poison, died

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के जिला शिमला के रोहड़ू में कॉलेज की एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जानकरी के अनुसार, छात्रा शलान गांव की रहने वाली थी। छात्रा की शिनाखत नितिका (18) पुत्री रविंदर गवर्नमैंट कॉलेज सरसवती नगर में द्वितीय वर्ष की छात्रा के रूप में हुई है।

छात्रा रोहड़ू के गंगटोली में किराए के मकान में रहती थी। बीते दिन नितिका अपने क्वार्टर में अकेली थी। नितिका ने पहले बाजार जाकर चूहे मारने की दवाई का एक पैकेट (जहर) खरीदा और फिर क्वार्टर जाकर उसका सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर नितिका को सिविल अस्पताल रोहड़ू लाया गया।

यह भी पढ़ेः शिमला में भी लोगों ने दिल खोलकर किया 2023 का स्वागत

डॉक्टरों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची तथा नितिका के बयान दर्ज किए लेकिन जहर का अधिक सेवन करने से नितिका की मौत हो गई। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने युवती के बयान व गवाहों के बयान पर पाया कि युवती मानसिक रूप से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की दी है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।