नालागढ़ में एक व्यक्ति ने क़र्ज़े के कारण की आत्महत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा

In Nalagarh a person committed suicide due to debt
नालागढ़ में एक व्यक्ति ने क़र्ज़े के कारण की आत्महत्या

नालागढ़ः नालागढ़ बाजार वार्ड नंबर पाँच में रह रहे एक प्रवासी व्यक्ति जोकि बलिया ज़िला उत्तरप्रदेश का रहने वाला था उसने गले में रस्सी डाल कर फाँसी का फंदा लगा लिया जानकारी के मुताबिक़ विक्रम चौधरी नाम के व्यक्ति जोकि नालागढ़ पुराने बाज़ार में सब्ज़ी बेचने का काम करता था उसने अपने घर में छत पर लगे पंखे के हुक में रस्सी डाल कर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पत्नी के अलावा चार बेटियाँ और एक बेटा है मृतक की पत्नी के अनुसार मृतक काफ़ी दिनों से क़र्ज़े से परेशान था। इसलिए क़र्ज़ के चलते उसने आत्महत्या कर ली आस पास के लोगो ने सूचना मिलते ही पुलिस को जानकारी दी सीटी इंचार्ज तुरंत मौक़े पर पहुँचे और जाँच करने के बाद शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमाट्रम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दीया।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

सीटी चौंकी इंचार्ज इन्द्र सिंह ने बताया की विक्रम चौधरी जॉकी बलिया ज़िला उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो कई सालों से नालागढ़ पुराने बाज़ार में सब्ज़ी की दुकान करता है उसने अपने घर में ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली उन्होंने कहा की शव को पोस्टामार्टम के लिये नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है जाँच के बाद ही पता चलेगा की मौत के क्या कारण रहे है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।