नव वर्ष की पूर्व संध्या पर द्रोणाचार्य कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आत्मवलोक से उत्कृष्ट की ओर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में डॉ. बीएस पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवती सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वालन कर की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस बाघ ने मुख्यातिथि तथा उपस्थित समस्त शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर सच्चे मन से प्रभु से कुछ मांगे तो वह अवश्य मिलता है इसलिए नव वर्ष पर अपने इष्टदेव का स्मरण करें।
वहीं, मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सकारात्मक, कठिन परिश्रम से हम अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। साथ अच्छे शिक्षकों का अनुसरण करके जीवन को सफल बना सकते हैं तथा समस्त शिक्षकों, छात्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि जिंदगी में आगे बढऩे के सही सोच ओर लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए। साथ ही कि कुछ मूल्यों को ग्रहण करना पड़ता है। उसके बाद सभी शिक्षकों ने नव वर्ष के लिए रेजुलुशन निर्धारित किए। वहीं दूसरे सत्र में सांस्कृतिक क्लब से सौजन्य से वर्चुअल माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे छात्रों नविका, नेहा, नेकराज, रुचि, मीनाक्षी पूर्व छात्र साहिल इत्यादि ने ऑनलाइन माध्यम से ने गीत संगीत व नृत्य के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बीएस बाघ, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. प्रवीण शर्मा विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, राजेश राणा, डॉ. पूनम सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।