प्रिंस का पिटारा लेकर आएंगे कॉमेडियन गर्ग

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
हास्य कलाकारी के जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले कॉमेडियन प्रिंस गर्ग अपना नया शो प्रिंस का पिटारा लेकर आ रहे हैं। ज्वालामुखी में हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम ने इस शो के लिए बहुत मेहनत की है और हिमाचल के हर गांव हर कस्बे में बहुत टैलेंट है लेकिन उन्हें प्लेटफार्म नही मिलता अपनी प्रतिभा दिखाने का, इसलिए इस शो के माध्यम से हंसी मजाक में प्रतिभाशाली लोगों से मिलवाएंगे और उनकी प्रतिभा को भी निखारेंगे। इसके अलावा इसी शो के माध्यम से हिमाचल की पहाड़ी भाषा और अपनी संस्कृति को भी बढ़ावा दिया गया है ताकि पूरे देश मे हिमाचल की प्रतिभा का नाम रोशन हो।

पहाड़ी भाषा को दिया जाएगा बढ़ावा, सीएम करेंगे शो का उद्धाटन

इस शो का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 18 अगस्त को शिमला में करेंगे जो कि इस शो से जुड़े सभी सदस्यों के लिए बहुत बड़ी बात है। शो में दर्शक विभिन्न सितारों और मल्टी टैलेंट से रू-ब-रू हो पाएंगे। इस शो के माध्यम से प्रसिद्ध हास्यकलाकार प्रिंस गर्ग अपने साथी कलाकारों के साथ इस शो में हंसी के ठहाके लगाते हुए दिखेंगे। हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने जानकरी देते हुए बताया कि वह प्रिंस के पिटारा शो में सितारों के साथ होस्ट करते हुए दिखेंगे जिसमें दर्शकों को हिमाचल के ही नहीं बल्कि पंजाब के वह सितारे देखने को मिलेंगे, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। शो का सेटअप हिमाचली रहेगा। हास्यकलाकर गर्ग ने बताया कि इस शो में देश की मातृभाषा हिंदी एवं पहाड़ी बोली का प्रयोग किया जाएगा। इस शो को अलग रूप से प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है। वहीं उक्त शो को दर्शक यूट्यूब पेज पीजी 9 प्रोडक्शन पर देख सकेंगें। प्रिंस गर्ग ने अपना एक्टिंग आर्ट स्कूल भी खोला है जिसमें सभी प्रतिभाशील एक्टिंग सीख सकते हैं, लेकिन कोरोना के कारण फिलहाल बंद है।

शो में मेन होस्ट प्रिंस गर्ग होंगे और उनकी टीम में विनोद शर्मा अलग अलग किरदार में नजर आएंगे। शिखा धीमान जो कि मुंबई में थियेटर और शो कर चुकी हैं लुक्का भाई की पत्नी का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा रिक्की शिबू शराबी के रोल में लोटपोट करेंगे। नरेंद्र कुमार उर्फ लुक्का भाई देशी बन्दे का रोल कर रहे हैं। शो के पहले एपिसोड में नाटी किंग कुलदीप शर्मा व उनकी पत्नी आ रहे हैं। शो के निदेशक अखिल चौधरी, कैमरामैन मुनीश, कर्ण गुन्नू, हनी शर्मा व शो के सहयोगी देहरा विधायक होशियार सिंह, हिम अकादमी हमीरपुर पंकज लखनपाल, चंद्र मोहन शर्मा व स्क्रिप्ट राइटर संजीव, रवि, राजकंवर, अनंदिता व विवेक हैं।