पूर्व सीएम द्वारा वित्तीय प्रबन्धन पर टिप्पणी करना हास्यास्पद!

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा हैं। नरेश चौहान ने पूर्व सीएम को सब्र रखने की हिदायद दी हैं। दरअसल जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हेलीकॉप्टर के दुरूपयोग को लेकर निशाना साधा था।

मुख्यमंत्री के प्रधान मिडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ानों को लेकर उनकी चिंता अब दिखी है अगर पांच वर्ष पहले उनके मन में ऐसे विचार आ जाते तो प्रदेश तथा यहां की जनता का ज्यादा भला होता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सरकारी हेलीकॉप्टर का कतई उपयोग नहीं किया गया और इस दौरान यह अनाडेल में ही रहा। इसके विपरीत अति-विशिष्ट व्यक्तियों के लिए निजी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया।

यह भी पढ़ेंः ऋषिका शर्मा ने पन बिजली मॉडल के जरिए दी बच्चों को जानकारी

उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय प्रबन्धन पर टिप्पणी करना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन को अभी एकसप्ताह भी नहीं हुआ है और जयराम ठाकुर अभी संयम रखें। आर्थिक संसाधनों को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के नेतृृत्व में प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठाएगी विपक्ष को इस बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।