रेनबो के छात्रों ने सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Rainbow students excel in CBSE Cluster Table Tennis Competition
रेनबो के छात्रों ने सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने सीबीएसई नॉर्थ जोन क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एसडी विद्या स्कूल अंबाला में आयोजित हुई। जिसमें रेनबो स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अंडर-14 लड़कियों की टीम में रुद्रांशी भट्ट व सौम्या शर्मा विजेता रहीं। अंडर-14 लड़कों की टीम में राघव सूद, रूद्र गुलेरिया व दिव्यांश विजेता रहे। अंडर-19 लड़कियों की टीम में भाग्या गुलेरिया व स्वस्ति विजयी रहीं। अंडर-17 लड़कों की टीम में नमन भटनागर, स्वजन्य गोस्वामी, अथर्व ठाकुर व मनन विजेता रहे।

यह भी पढ़ेंः भारत के 404 रन के जवाब में लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी

इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत इंडिविजुअल लड़कियों में अंडर-19 में भाग्या, अंडर-14 में रुद्रांशी भट्ट विजेता रही। लड़कों की इंडिविजुअल प्रतियोगिता में अंडर-14 में राघव सूद व अंडर-17 में नमन भटनागर विजेता रहे। इन टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रेनबो स्कूल के छात्रों ने पहली पिनाकल ऑल इंडिया टेबल टेनिस स्कूल टीम चैंपियनशिप-2022 में भाग लिया, जो दिल्ली में आयोजित हुई।

जिसमें इसी स्कूल के राघव सूद व स्वजन्य ने अंडर-15 लड़कों की प्रतियोगिता में अपनी-अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेडल व 5 हजार रुपए की राशि इनाम के रूप में हासिल की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

साथ ही उन्होंने खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, अंकुश मेहरा, कोच गुरमीत व विक्रम को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।