रेनबो में 12वीं ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन

12th Open District Level Table Tennis Competition concludes in Rainbow
रेनबो में 12वीं ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी में 12वीं ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन 4 नवंबर, 2022 को किया गया। इस कार्यक्रम में धर्मशाला के डीएफओ राहुल शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के डीडीएम पंकज चड्डा व लेवर इंस्पेक्टर अमित ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की।

इसमें जिले भर के विभिन्न स्कूलों व प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 महिला व पुरुष वर्ग तथा वैटर्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में अंडर-11 लड़कों की प्रतियोगिता में शौर्य ने प्रथम वीरेन ने द्वितीय तथा अक्षांश व जॉय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 लड़कियों की प्रतियोगिता में शनाया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर-13 लड़कों की प्रतियोगिता में दिव्यांश ने पहला मनन ने दूसरा तथा शिवांश व जॉय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत लड़कियों में रुद्रांशी ने प्रथम, शनाया ने द्वितीय स्थान पर कब्जा किया।

लड़कों में सौजन्य ने प्रथम, अथर्व ने द्वितीय तथा राघव व सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 लड़कियों में रुद्रांशी ने पहला, सौम्या ने दूसरा और स्वस्ति व आशीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं के चलते अंडर-17 लड़कों में सौजन्य ने प्रथम, श्रेयांश ने द्वितीय और रूद्र व अथर्व ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 लड़कियों में सौम्या ने प्रथम, स्वस्ति ने द्वितीय तथा आशिन व प्रगति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : चुनावों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के रिहर्सल कार्यक्रम में पहुंचे निपुण जिंदल

अंडर-19 लड़कों में श्रेयांश ने पहला, अथर्व ठाकुर ने दूसरा और सक्षम व सौजन्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लड़कियों में भाग्या ने पहला, रुद्रांशी ने दूसरा सौम्या व स्वस्ति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा महिला व पुरुष वर्ग में भी प्रतियोगिताएं हुई।

जिसमें महिला वर्ग में भाग्या ने प्रथम, सौम्या ने द्वितीय तथा स्वस्ति व रुद्रांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में राघव ने प्रथम, अथर्व ने द्वितीय और रजत व स्वजन्य गोस्वामी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के चलते मुख्य अतिथि महोदय ने विजयी प्रतिभागियों बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल एजिला कांगड़ा टेबल टेनिस के सेक्रेटरी अंकुश मेहरा, कोच विक्रम तथा गुरप्रीत को भी बधाई दी।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।