भारत के 404 रन के जवाब में लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी

Bangladesh's innings faltered in response to India's 404 runs
भारत के 404 रन के जवाब में लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
भारत और बांग्लादेश
के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज खेला जा रहा है। भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट मिले। भारत ने 254 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने दूसरी पारी में 14 ओवर में 28 रन बना लिए हैं।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को 9वां झटका दिया। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इबादत को आउट कर तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई।

यह भी पढ़ेंः ऋषिका शर्मा ने पन बिजली मॉडल के जरिए दी बच्चों को जानकारी

इसके बाद अक्षर पटेल ने मेंहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पहली पारी को 55.5 ओवर में 150 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में नीचले क्रम के बल्लेबाज कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के बीच हुए 7वें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी के दम पर 404 रन बनाए।

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट खोकर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन केवल 4 रन जोड़कर अय्यर 86 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया। भारत की तरफ से अय्यर के अलावा पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।