मेरी पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ नूरपुर से बेरोज़गारी हटानाः अजय महाजन

बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने की बुलंद आवाज़ बन रहे अजय महाजन’

My first priority is to remove unemployment from Nurpur only and only: Ajay Mahajan
मेरी पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ नूरपुर से बेरोज़गारी हटानाः अजय महाजन

नूरपुरः नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने मंगलवार को नुक्कड़ सभा के तहत कुलहान पंचायत, जोंटा गाँव का दौरा कर लोगों से उनका समर्थन माँगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को 5 लाख नौकरियां देने की घोषणा कर चुकी है।

जिस हिसाब से सिर्फ नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में 7,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। महाजन ने कहा कि वह सरकार बनने का इंतजार नहीं कर रहे हैं और वास्तव में आज से ही काम शुरू कर रहे हैं। महाजन ने कहा कि यदि जनता उन्हें इस बार अपना प्रतिनिधि चुनती है।

तो वह क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ- साथ क्षेत्र के युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में भरपूर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करेंगे। इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उनका समर्थन किया। महाजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ नूरपुर से बेरोज़गारी हटाना हैं।

यह भी पढ़ें : कल होगा बांग्लादेश और भारत का मुकाबला 

महाजन ने ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें भली भांति इस बात का पता है कि नूरपुर के युवा अच्छे रोज़गार के लिए बाहर के राज्यों और शहरों की तरफ कूच करने के लिए मजबूर हैं। नूरपुर के युवाओ को इस बेरोज़गारी की समस्या से उभारने के लिए वो नूरपुर में बड़ी उद्योग तथा लघु उद्योग लेकर आएंगे।

महाजन ने युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे अभियान बायो डाटा दो नौकरी लो को मिल रहे रुझान पे भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर ख़ुशी दिखाई। महाजन ने कहा कि उन्होंने कसम खाई हैं कि वह नूरपुर को एक शिक्षा केंद्र बनाने और युवाओं को हर संभव तरीके से बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करने पर जोर देंगे। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के खेल पंचायत से अशोक पठानिया, रमन सिंह और जोंटा निवासी मेहर चंद ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के समर्थन में कांग्रेस का हाथ थाम लिया हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।