संजय गुलेरिया की सिद्धपुरघाड़ में हुई ताबड़तोड़ नुक्कड़ बैठक

A quick nook meeting of Sanjay Guleria in Siddhpurghad
संजय गुलेरिया की सिद्धपुरघाड़ में हुई ताबड़तोड़ नुक्कड़ बैठक

ज्वाली। विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवा का पुण्य कार्य करके उबरे समाजसेवी एवम राष्ट्रीय लघु बचत सलाहकार बोर्ड के वाइस चेयरमैन संजय गुलेरिया की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा विभिन्न विभिन्न पंचायतों में हो रही नुक्कड़ सभाओं से देखने को मिल रहा है । बता दे कि ऐसी ही एक ताबड़तोड़ नुक्कड़ बैठक गांव सिद्धपुर घाड़ में हुई जिसमें लगभग 250 लोगों ने भाग लिया । संजय गुलेरिया का गांव सिद्धपुरघाड़ में पहुंचने पर ढोल धमाकों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और संजय गुलेरिया आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है , संजय जी को जय श्री राम, जय राम जी को जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद के खूब नारे लगे ।

इस बैठक में समाजसेवी संजय गुलेरिया ने सभी लोगों को अपना परिचय और अपने बीते जीवन की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया । संजय गुलेरिया ने कहा कि मैं अपने शेष जीवन को जनता की सेवा में लगाऊंगा । अगर आप लोगों का साथ मिला तो मेरी सेवा भावना गति पहले से तीन चार गुणा बढ़ जाएगी । मेरा और मेरी घर वाली का एक ही उद्देश्य है कि गरीब जनता की बढ़चढ़ कर सेवा करना है ।इस नुक्कड़ बैठक में गुलेरिया ने लोगों के भ्रम को भी दूर किया उन्होंने कहा कि इस बार आप लोगों के आशीर्वाद से सरकारी नही तो प्राइवेट बस से शिमला पधारूंगा । बैठकों में लोगों की भारी हाजरी और उत्साह से ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार संजय गुलेरिया की आंधी के आगे कोई नही टिक पाएगा ।

पुराने भाजपा कार्यकर्ता को भी पुनर्जीवन मिला है वो भी सक्रिय हो गए है । इस बैठक में सारा जीवन कांग्रेस पार्टी में बिताने वाले व चार बार पंचायत में प्रधान रह चुके लगभग 86 वर्षीय सहदेव सिंह मनकोटिया भी संजय गुलेरिया की सेवा भावना से प्रभावित होकर गुलेरिया को अपने तहदिली से आशीर्वाद देने के लिए नुक्कड़ बैठक में पहुंचे और उन्होंने कहा कि मैंने भी अपनी जिंदगी में ऐसा समाजसेवी व्यक्ति पहली बार देखा है और सचमुच में यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि भगवान का भेजा हुआ कोई फरिश्ता लगता है । संजय गुलेरिया को केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नही चाहते बल्कि कांग्रेसी विचार धारा के लोगों के दिलों में भी बसे हुए है । क्योंकि संजय गुलेरिया सेवा करते यह नहीं सोचते कि व्यक्ति किस पार्टी का है या फिर किस जाति से संबंध रखता है ।

इस लिए आज संजय गुलेरिया विरोधियों के उपर भारी पड़ रहे है और लोगों के दिलों की धड़कन बने हुए है ।
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक सहदेव सिंह मनकोटिया, पूर्व चेयरमैन नूरपुर ब्लाक भीखम सिंह पगरोत्रा, पलौहडा पंचायत के पूर्व प्रधान एवम वर्तमान उपप्रधान डाक्टर राजिंदर सिंह, पूर्व प्रधान सिद्धपुरघाड़ एवम भाजपा चंबा प्रभारी परमजीत मनकोटिया, राजन मनकोटिया, तारा सिंह पठानिया, राम सिंह पठानिया, सवर्ण सिंह गुलेरिया, पूर्व बीडीसी मोंटू गुलेरिया, सुशील गुलेरिया, यूसुफ, शशि गुलेरिया, पूर्व वार्ड मेंबर पूर्ण सिंह, बलदेव सिंह, बलजीत सिंह चंबियाल इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।