पठानकोट-मंडी फोर लेन पीड़ितों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Pathankot-Mandi four lane victims sent memorandum to the President
पठानकोट-मंडी फोर लेन पीड़ितों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

नुरपूर  पठानकोट-मंडी फोर लेन पीड़ितों ने सरकार की ओर से आ रही समस्याओं से अवगत करवाने हेतु राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन नूरपूर एसडीएम के माध्यम से हिमाचल भू-अधिग्रहण प्रभावित मंच एवं हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी प्रदेश अध्यक्ष राजेश पठानिया की अध्यक्षता में आज सौंपा गया।

उन्होंने बताया की सरकार पिछले 5 वर्ष से फोरलेन पीड़ित के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक और जहां सरकार ने जनता की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीद कर जनता को सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं उनकी जमीनों पर बने भवनों के मूल्यों में भारी कटौती कर फोरलेन प्रभावितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है।

यह खबर पढ़ेः छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल हिमाचल पर थोपने की कोशिश न करे कांग्रेसः त्रिलोक कपूर

उन्होंने बताया पठानकोट-मंडी को अपने अवार्ड में लिंक रोड कई गांव को दर्शाया गया है और भाजपा अपने घोषणा-पत्र में किए वादे से भी मुकर गई है। जिसका खामियाजा हिमाचल की भोली-भाली जनता अपने जमीने व घर बार खोकर भुगत रही है।

एक ही जमीनों के 33 अवार्ड करके सरकार ने उन्हें ठगने का प्रयास किया है जनता की कोई भी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही। हजारों लोगों को न्याय मांगने के लिए सरकार अदालतों की ओर रुख करने को मजबूर कर रही है। सरकार के इस भेदभाव से तंग आकर फोरलेन प्रभावित आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को आईना जरूर दिखाएंगे।

इस मौके पर फोरलेन पीड़ितों को आम आदमी पार्टी का आज भरपूर साथ मिला। जिसमें संगठन मंत्री राजेश पठानिया के अलावा प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी मनीषा मंगल ठाकुर, तिलक, राज महेंद्र चौधरी, कमलेश देवी, विक्रम, राज सिंह और दर्जनों फोरलेन प्रभावित मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।