मलाणा की पहाड़ियों में खोए 4 ट्रैकर

कुल्लू में 4 ट्रैकर लापता

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन ट्रैकिंग के लापता होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लापता ट्रैकर्स की तलाश के लिए प्रशासन और अन्य लोगों का दल रवाना किया गया है। रेस्क्यू दल में कुल्लू पुलिस के जवान भी शामिल हैं। मलाणा की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग पर निकले पश्चिम बंगाल के 4 ट्रैकर लापता हैं। मलाणा की पहाड़ियों पर चारों ट्रैकरों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ट्रैकरों का 7 लोगों का दल ट्रेकिंग के लिए निकला था, लेकिन मलाणा के ऊपर देउ रत्न टिब्बा में 4 ट्रैकर अचानक लापता हो गए। इस ट्रेकिंग दल में शामिल 1 कुक व 2 अन्य लोग वापस मलाणा पहुंच गए। उन्होंने मलाणा में लोगों को चारों पर्यटकों के लापता होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः ‘कर्तव्यपथ’ नाम बदलने के समर्थन में उतरे विक्रमादित्य

वहीं, स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया। कुल्लू प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान, लोकल रेस्क्यू टीम व पुलिस के कर्मचारियों को मौके की तरफ रवाना किया गया है। वहीं, इन सभी लापता को ढूंढने के लिए एसडीएम विकास शुक्ला को सर्च ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि लापता हुए ट्रैक्टरों में अभिजीत बानिक, चिन्मय दास, मंडल दिवस दास और विनय दास शामिल है। ऐसे में रेस्क्यू टीम इनकी तलाश में जुट गई है और जल्द ही सभी लापता ट्रैकरों को तलाश किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।