धर्मशाला के ट्रैकिंग स्थल ठठारना से लापता हुए दो ट्रैकर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पर्यटन नगरी ट्रैकिंग स्थल ठठारना गए कोतवाली बाजार को दो ट्रैकर पांच दिन से लापता हैं। इन लापता ट्रैकरों को ढूंढने के लिए पुलिस की रेस्क्यू टीमें लगातार प्रयासरत है। वहीं, एक टीम भरमौर के रास्ते से होते हुए भी इन लापता ट्रैकरों की तलाश कर रही है।

लापता ट्रैकरों की तलाश के लिए मनाली से हेलिकाप्टर को बुलाया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते हेलिकाप्टर नहीं आ सका, जिसके चलते उनकी तलाश अब भी रेस्क्यू टीमों के जरिये की जा रही है।

जानकारी के अनुसार नवीन कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी दाड़ी और हर सिमरनजीत (34) पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला सोमवार को घर से ट्रैकिंग के लिए निकले थे। जब वे मंगलवार तक घर वापस नहीं आए तो उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दी और उनकी तलाश शुरू कर दी।

इस दौरान उन्हें खनियारा के खड़ोता में उनका बुटेल मिला, इससे लगा कि वे ठठारना के लिए गए हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, लेकिन मोबाइल फोन की कॉल डिलेट की जांच में पता चला कि उन्होंने सोमवार को जिला मंडी के अपने एक दोस्त को फोन कर ठठारना से चंबा का रास्ता पूछा था। उसके बाद से पुलिस की रेस्क्यू टीमें शुक्रवार तक ठठारना और आसपास क्षेत्र में उनकी तलाश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि एक रेस्क्यू टीम भरमौर के रास्ते से उन्हें खोजते हुए आ रही है। वहीं सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लापता युवकों की तलाश के लिए पुलिस की रेस्क्यू टीमों जुटी हुई हैं।