शतरंज में ज्वालामुखी स्कूल की लड़कियों ने मारी बाजी

SPORTS WINNER
शतरंज में ज्वालामुखी स्कूल की लड़कियों ने मारी बाजी

ज्वालामुखी। अंडर 19 लड़कियों के वर्ग में जिला स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता में दूसरी बार राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक बाल ज्वालामुखी की लड़कियों की टीम ने अपना कब्जा किया और अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।
कुछ दिन पहले लड़कों की टीम भी दूसरी बार विजेता बनी थी।इस बार भी लड़के और लड़कियों की टीमों ने शतरंज में अपनी अपनी बादशाहत कायम रखी है। जिला कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों की लड़कियों ने इस स्कूली टूर्नामेंट में राजकीय बरिष्ठ पठियार स्कूल में 4 से 7 सितंबर तक भाग लिया। इस शतरंज प्रतियोगिता में कुल पांच राउंड हुए, जिनमे बाल स्कूल ज्वालामुखी की लड़कियां दूसरी बार विजेता रही और उनका आज स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ज्वालामुखी स्कूल से पांच शतरंज लड़कियों ने हिस्सा लिया था। केशवी, वंशिका राय ,अंशिका देवी, शिवानी और प्रियंका के शानदार प्रदर्शन से बाल ज्वालामुखी स्कूल दूसरी बार जिला स्कूली शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रहा। जिसमें केशवी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। अब वह अंडर 19 में जिला कांगड़ा का नेतृत्व करेगी।

छात्रा केशवी ने बताया कि उसने अपने पांचों ही मैच जीत कर जिला कांगड़ा में पहला रैंक प्राप्त किया है।
स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने इस शानदार उपलब्धि पर छात्र छात्राओं, DP अशोक कुमार, विकास धीमान प्रवक्ता वाणिज्य, रेखा पॉल प्रवक्ता म्यूजिक को बधाई दी और स्टेट टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की कामना की।

संवाददाता: पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।