T-20 रैंकिंग में टीम इंडिया फिर बनी सरताज

Team India again became Sartaj in T20 rankings
T-20 रैंकिंग में टीम इंडिया फिर बनी सरताज

डेस्क:- भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान को पछाड़ते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के 18 मैचों में 13 जीत और 5 हार के साथ कुल 129 अंक हो गए हैं, जबकि 18 मैचों में खेलकर 12 मैचों में जीते हासिल करने वाली इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें क्रम से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इसके बाद छठे स्थान पर न्यूजीलैंड, सातवें स्थान पर अफगानिस्तान, आठवें पर स्थान पर वेस्टइंडीज व नवें स्थान पर आयरलैंड की टीम है। वहीं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें 10वें व और 11वें स्थान पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ेंः- हिमाचल के भीतर हवाई सेवाओं की संभावनाओं का खुला द्वार

सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सर्वाधिक 24 मैच खेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम केवल 9 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका की टीम के 18 मैचों में 6 जीत के साथ 10वें और दक्षिण अफ्रीकी टीम 16 मैच खेलकर 5 जीत हासिल करके केवल वाली टीम 59 अंकों जुटा सकी है और 11वें स्थान पर काबिज है। अगर इनकी रैंकिंग में सुधार न हुआ तो इनको आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने के लिए क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ेगा।

POS TEAM MATCHES POINTS RATING
1 India 55 14,760 268
2  England 42 11,063 263
3  South Africa 37 9,544 258
4  Pakistan 46 11,838 257
5  New Zealand 42 10,657 254
6  Australia 42 10,554 251
7  West Indies 48 11,494 239
8  Sri Lanka 42 9,964 237
9  Bangladesh 45 10,013 223
10  Afghanistan 27 5,919 219

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।