कांगड़ा के कमीशन पास भाषा अध्यापकों ने मांगी तैनाती, विभाग ने कइयों को नहीं दी ज्वाइनिंग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के कमीशन पास भाषा अध्यापकों ने एक साथ तैनाती मांगी है। दरअसल विभाग ने कुल कमीशन पास शिक्षकों में से सिर्फ 24 को तैनाती दी है। ऐसे में संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है उन सभी को एक साथ नियुक्ति दी जाए। हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर ने भाषा अध्ययापकों की परीक्षा का परिणाम 12 नवंबर 2021 को घोषित किया था।

अभ्यर्थियों रीना देवी, स्नेह लता,ऊषा रानी, रोमा देवी, माया देवी, अंजु कुमारी,मदन लाल, दुनी चंद, प्रियता, शिल्पा देवी, तमन्ना ठाकुर,रेणु, सुमन आदि का कहना है कि उनका चयन कांगड़ा जिला से हुआ है। वे लंबे समय से तैनाती का इंतजार कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। वे शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा सचिव पंकज ललित से भी गुहार लगा चुके हैं। उन्हें 15 मार्च से पहले तैनाती का वादा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने 16 मार्च को 50 में से सिर्फ 24 भाषा अध्यापकों को नियुक्ति आदेश दिए हैं । बाकी सभी 26 अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ रहा है। बहरहाल इन अभ्यर्थियों ने सीएम जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि वे शीघ्र इनकी तैनाती के आदेश दें, ताकि इस वर्ग को राहत मिल सके।