खोली पंचायत में बनवाएंगे सामुदायिक भवन

बजट आते ही शुरू होगा ट्यूबवेल का काम

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
जिला परिषद के चेयरमैन रमेश सिंह बराड़, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी, पूर्व विधायक संजय चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खोली पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा बजट का प्रावधान होने पर खोली में ट्यूबवेल और महिला मंडल भवन भी बनाए जाएंगे। इससे पहले खोली पंचायत पहुंचने पर रमेश सिंह बराड़, कुलभाष चौधरी व पूर्व विधायक संजय चौधरी का खोली पंचायत के प्रधान केवल चौधरी का अगवाई में पंचायत के सभी सदस्य व ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। जिला परिषद का चेयरमैन बनने के बाद कांगड़ा हलके की बड़ी पंचायतों में शुमार खोली में लोगों ने अपने लोकप्रिय नेताओं को फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर सभी नेताओं ने जनता का आभार जताया और यह क्षेत्र खेती के लिए मशहूर है। यहां के मेहनतकश लोगों पर हम सबको नाज है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार लोगों की भलाई की खातिर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह आमजन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।

गांवों में खेल मैदान समय की जरूरत
बराड़ ने कहा कि गांवों में खेल मैदान समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों में कई प्रतिभाएं मौका न मिलने पर आगे नहीं बढ़ पाती हैं। हमें ऐसे होनहारों को बेहतर मौके प्रदान करने हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में सड़क-बिजली-पानी की तरह ही इंटरनेट की स्पीड भी बहुत जरूरी है। इंटरनेट बेहतर होगा, तो बच्चे स्टडी बेहतर ढंग से कर पाएंगे।

टीम वर्क से आगे बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि समस्त जिला के पंचायत नुमाइंदों से आग्रह किया है कि वे सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाएं। हमें अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद तक सरकार की योजनाएं पहुंचानी हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में कूहलों की दशा सुधारने के प्रयास किए जाने चाहिएं। यह सब टीम वर्क से ही संभव हो पाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि और जनता को आपस में मिलकर आगे बढ़ना होगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सत प्रकाश सोनी व करतार, बीडीसी चेयरमैन बबीता, बीडीसी सदस्य नवल किशाेर, उपप्रधान विजेंद्र, वार्ड पंच सर्वजीत, निशू व महिला मंडल लाेअर खाेली का प्रधान स्वर्ण कांता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।