आय से अधिक संपत्ति का आरोप, एसडीएम को सौंपी शिकायत

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

जवाली के अंतर्गत चलवाड़ा में आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम जवाली केके शर्मा को बुधवार को सौंपी। लोगों ने डीएसपी जवाली और डीसी कांगड़ा को भी शिकायत पत्र भेजा है। चलवाड़ा के प्रधान सुलक्षणा देवी,पूर्व प्रधान राम सरन, उपप्रधान इंदरजीत सिंह, कैप्टन करतार सिंह, सोम राज, हंस राज, संजय कुमार, जतिंदर कुमार, अजय कुमार, रोबिन कुमार, आशीष कुमार, सुदर्शना, कृषणा, सीता देवी, राम प्यारी, कंचन कौर, पिंगला देवी, हरबख्श सिंह, सीता देवी, अनिता देवी इत्यादि ने से गुहार लगाई है कि इस फर्जीबाड़े व आय से अधिक संपत्ति की उच्च स्तरीय एजेंसी से छानबीन कराई जाए और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए।

रंजिश के चलते लगाए जा रहे आरोप: सचिन

इस मामले पर जमीन के मालिक सचिन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग रंजिश के चलते उनपर यह आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता सोहन सिंह ने कानूनी रूप से यह जमीन खरीदी है। इसकी बकायदा विजिलेंस जांच भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मिलकियत जमीन पर यह निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म हिमाचल में ही हुआ है इसलिए गैर हिमाचली के आरोप भी गलत हैं।

मामले की गहनता से होगी छानबीन: एसडीएम

इस बारे जब एसडीएम जवाली केके शर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले की शिकायत मेरे पास आई है और इस मामले की छानबीन गहनता से करवाई जाएगी ।