टीजीटी से हेडमास्टर प्रमोशन करने पर संघ गदगद 

एसके शर्मा। हमीरपुर

टीजीटी से हेडमास्टर प्रमोशन सूची जारी करने पर हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ  ने शिक्षा विभाग का व्यवहार व्यक्त किया है और पैनल में प्रतीक्षारत शेष शिक्षकों को भी अनुपूरक पदोन्नत सूची जारी करते हुए प्रमोट करने की अपील की है ।

संघ जिलाध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि इस सूची को जारी करवाने हेतु संघ ने बहुत प्रयास किए हैं और अब टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति सूची बैकलॉग क्लीयर करते हुए आचार संहिता से पूर्व जारी करवाने हेतु भी प्रयास किए जा रहे हैं । इसके अलावा स्नातक या स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक होने पर टीजीटी , सी एंड वी, शास्त्री आदि वर्गों को नियुक्ति हेतु पात्र बनाने के लिए भर्ती पदोन्नति नियमों में संशोधन शीघ्र किया जाना चाहिए क्योंकि वर्ष 2014 से एनसीटीई ने यह प्रावधान अपनी अधिसूचना में किया है और इस नियम को भर्ती पदोन्नति नियमों का भाग बनाना आवश्यक भी है । शारीरिक शिक्षकों की भर्ती फाईल को शीघ्र क्लीयर करने की अपील भी संघ ने सरकार से करते हुए इनकी एकमुश्त बैकलॉग क्लीयर करते हुए भर्ती करने की गुजारिश की है।

टीजीटी बैच आधारित नियुक्ति और मई 2019 में हुए जेबीटी कमीशन , भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के जेबीटी भर्ती के परिणाम शीघ्र जारी करते हुए उनको भी रोजगार देने की अपील की है । इसके अलावा करीब 130 ईजीएस ग्रामीण विद्या उपासकों को भी प्राथमिक सहायक शिक्षकों की तर्ज़ पर नियमित करने हेतु कदम उठाने की आवश्यकता है क्योंकि ये शिक्षक डीएलएड कर चुके हैं और इनको भी पैट के साथ नियमित किया जाना था ।