जल्द पूरे किए जाएंगे रुके हुए विकास कार्य : राकेश जम्वाल

उमेश भारद्वाज। मंडी
विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर-8 के दौरे पर रहे। इस दौरान राकेश जम्वाल ने लाखों की सौगात लोगों को देते हुए 2 उद्घाटन और एक शिलान्यास किया। विधायक राकेश जम्वाल ने बस स्टैंड पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा के द्वारा प्रदान की गई 5.50 लाख रूपयों की हाई मास्ट लाइट और 4.50 लाख से निर्मित एचआरटीसी कर्मचारी विश्राम गृह का उद्घाटन और 7.50 लाख रूपयों से बनने जा रहे रोपा नाला पर कल्वर्ट का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बस स्टैंड में हाई मास्ट लाइट अब रात के समय अंधेरा छाए रहने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारियों के लिए आराम करने की व्यवस्था का बस स्टैंड में अभाव चल रहा था।
विश्राम गृह मिलने से परिवहन कर्मचारियों एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि रोपा नाला पर बनने जा रहे कल्वर्ट से क्षेत्र की जनता को अब बस स्टैंड से होकर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। जम्वाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के तौर पर प्रदेश में उभरकर सामने आएगी। राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदर नगर उपमंडल के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्य चले हुए जो अति शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का विश्वास कार्य करने में है, लेकिन पूर्व कांग्रेस की सरकार मात्र शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने तक ही सीमित रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के कार्य जल्द से जल्द करवा कर जनता को समर्पित करने में पूर्णता विश्वास रखती है।