कामरेड रामचन्द्र को किया याद

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के कस्वा रैहन से सबंधित रहे कामरेड रामचन्द्र को शनिवार को उनकी जयंती पर नमन किया गया।इस मौके पर जन जागृति संगठन द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया। एक सादे समारोह में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए संगठन द्वारा कामरेड राम चन्द्र के द्वारा किए गए कार्यों तथा उनकी दूरगामी सोच का व्याख्यान किया गया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

संगठन के सदस्यों ने उन्हें बारी-बारी पुष्प अर्पित किए । इस मौके पर संगठन सदस्य धर्मवीर कपूर ने बताया कि स्वर्गीय कामरेड राम चन्द्र जी का आजादी की लड़ाई में काफी योगदान रहा था भारत आजाद होने के बाद उन्होंने बीस बर्ष तक विधानसभा क्षेत्र नूरपुर का नेतृत्व किया व एक विधायक के रूप में अपनी सेवाएं दी। उनकी जयंती समारोह में कैप्टन प्रेम सिंह, सालिग्राम शर्मा , कुलबीर सिंह, नरदेव सिंह के साथ करीव दर्जन भर लोग समारोह में शामिल हुए।