20 दिन मनरेगा के कार्याें में दी जाए रियायत : मनजीत डोगरा

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

काेरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से नौकरी छूटने के पश्चात वापस आए हैं तथा आर्थिक तौर पर असहाय महसूस कर रहे हैं। किसान नेता मंजीत डोगरा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में बीपीएल का दायरा बढ़ाया जाए, ताकि इस महामारी के कारण आर्थिक तौर पर अति परेशान लोगों को बीपीएल का लाभ मिल सके तथा सरकार की गरीबी उन्मूलन की तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके।

साथ में ही मनजीत डोगरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन किया है की बीपीएल के लिए पात्रता की अनिवार्य शर्त, जिसमें कि मनरेगा के तहत मनरेगा में कम से कम 20 दिन का कार्य वर्ष में होना चाहिए। रियायत की मांग की है, क्योंकि करोना महामारी के संकट में मनरेगा पूरी तरह से नहीं चल सकती। अतः लोग मनरेगा में कार्य नहीं कर सके। इस संकट के कारण बहुत से बच्चों की पढ़ाई जो उच्च शिक्षा कर रहे थे छूट गई।

क्योंकि फीस नहीं दे पाए कई लोगों के बच्चों की शादियां में आर्थिक हालात ठीक न होने की वजह से परेशानी आ रही है, जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है। अगर इस योजना का दायरा बढ़ाया जाता, तो निश्चित तौर पर संकट काल में जो लोग आर्थिक तौर पर असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।