बैजनाथ सिविल अस्पताल की हालत दयनीय

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव ने प्रेस वार्ता में विधायक मुलख राज प्रेमी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां लोगो को उचित स्वास्थ सुविधाओं की हर समय आवश्यकता होती है कि उन्हें अस्पतालों में जाकर उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। वहीं, बैजनाथ अस्पताल की हालत दयनीय बनी हुई है। आज भारी बारिश के चलते देखते ही देखते पूरा अस्पताल पानी से भर गया, जिससे कि लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

राव ने कहा कि मुलख राज प्रेमी स्वयं तो कोई नया आयाम बैजनाथ की जनता के लिए नहीं ला सके, मगर जो कार्य जो भवन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने हैं, उनकी देख रेख के लिए भी विधायक का कोई प्रयास नहीं है। जहां एक तरफ केंद्र की सरकार व प्रदेश सरकार अपने भाषणों में स्वच्छ भारत उचित स्वास्थ सुविधाओं की बात करती है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र सिविल अस्पताल बैजनाथ की हालत दयनीय बनी हुई है, जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश व प्रदेश लड़ रहा है। वहीं, बैजनाथ के लोगों के लिए आशा कि किरण मात्र बैजनाथ अस्पताल की दशा दिन प्रति दिन दयनीय होती जा रही है।

यहां के लोगों को खांसी बुखार भी हो, तब भी प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। विधायक मुलख राज प्रेमी ने 2 वर्षों में क्या विकास किया है, वो बैजनाथ की जनता के सामने है, फिर बात करते हैं विकास के नाम पर डिवेट करने की। अगर अस्पताल की हालत को सुधारा नहीं गया, तो आंदोलन नहीं महा आंदोलन होगा। क्योंकि जनता की सुख सुविधा के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसको बक्शा नहीं जाएगा।