अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का मुख्य चेन सप्लायर साथी सहित काबू

पौने दो लाख नशीली गोलियों सहित ड्रग मनी की दो लाख रुपए बरामद

अखिलेश बंसल। बरनाला

बरनाला पुलिस ने अंर्तराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के मुख्य चेन सप्लायर व उसके साथी को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ सूबो के अलग अलग थानों में मामले दर्ज हैं। जिनमें एक तस्कर तो सजा याफता भी है। इनसे पौने दो लाख नशीली गोलियों सहित ड्रगमनी की दो लाख रुपए की राषि भी बरामद की है। पता लगाया गया है कि काबू किए गए नशा तस्करों ने संगरूर, पटियाला, मानसा और बरनाला जिलों में नशे की स्पलाई करने का जाल बिछा रखा है, जो बाहरी प्रांतों से तस्करी करके इन जिलों में नशे की स्पलाई करते आ रहे थे।

जिला पुलिस मुखी ने किया खुल्लासा
एसएसपी बरनाला संदीप गोयल ने प्रेसवार्ता में खुल्लासा करते बताया कि बरनाला पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला संगरूर के गांव कड़ैल का निवासी हुमेश कुमार मिंटू उर्फ बाबा और जिला मानसा के भीखी कस्बा निवासी बलजीत सिंह नशीले गोलियों का जखीरा लेकर सविफ्ट कार नंबर डीएल-5सीजे/8850 में सवार हो बरनाला जिला के अंदर दाखिल हो रहे हैं। सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम द्वारा बरनाला-मानसा रोड पर घेराबंदी की गई। जैसे ही मानसा साईड से कार पुलिस नाका के पास पहुंची और उन्हें रोक कर तलाशी की गई तो कार में नशीली गोलियों की बड़ी खेप मिली।

उन्होंने कहा है कि हुमेश कुमार नशा स्मगलिंग की चेन का सप्लायर है, लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था। बेखौफ तस्करी के धंधे को आगे लेजा रहा था। जिला पुलिस मुखी ने बताया कि तलाशी के दौरान कार में से 1,80,000 गोलियां बरामद की गई। जिनकी कोई बिलिंग भी नहीं थी। उसके साथ ही दो लाख रुपए जो कि ड्रग मनी के तौर पर रखे हुए थे वह भी जिला पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर थाना रूड़ेके कलां में एनडी/पीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।

आरोपितों की खंगाली हिस्ट्री
एसएसपी गोयल ने यह भी बताया कि काबू किये गए दोनों तस्कर लंबे समय से तस्करी करने के आदी हैं, जिसको लेकर हुमेश कुमार बाबा के खिलाफ हरियाणा प्रदेश के भिवानी थाना में पहला मुकद्दमा 25/5/2014 को दर्ज हुआ था। उसके बाद उसके खिलाफ जिला पटियाला के सन्नौर थाना की पुलिस द्वारा साल 2015 दौरान, बरनाला और संगरूर की पातड़ां पुलिस थानों की तरफ से इसी साल मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि दूसरे आरोपित बलजीत सिंह के खिलाफ सबसे पहला मुकद्दमा 15 साल पहले थाना सुनाम की पुलिस द्वारा 18/4/2005 को दर्ज किया था।

उसके बाद उसके खिलाफ वर्ष 2007, 2015, 2019 और पिछले महीने जिला बरनाला की पुलिस की ओर से दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि तफतीष अभी जारी है, जिससे इनके साथ जुड़े नशे के बड़े सौदागरों के काबू होने और सनसनीखेज खुल्लासे होने की उम्मीद है। प्रेस कान्फ्रेंस में उनके साथ एसीपी प्रज्ञा जैन आईपीएस, एसपी सुखदेव विर्क, डीएसपी बलजीत बराड़, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह भी मौजूद थे।