पम्प हाउसों की हालत खस्ता, लाखों हुए बर्बाद

सुरेंद्र मिंहास। फतेहपुर

जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत एक से बढ़कर एक नलकूप पर बने पम्प हाऊस बद से बदतर हालात में पहुंच चुकी हैं। इनमें से तो कुछ नलकूपों ने लोगों की थोड़े ही दिन प्यास बुझाई तो कुछ प्यास बुझाने के काबिल ही नहीं रहे। वहीं नलकूप तो लगभग सूख ही गए तो वहीं ऐसे नलकूपों पर बने पम्प हाऊस भी खंडहर ही बन गए। ऐसा ही एक नलकूप जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते घोली पुल के समीप बना हुआ है, जिसके पम्प हाउस की दशा पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब 1995-96 में उक्त नलकूप लोगों की प्यास बुझाने के लिए विभाग द्वारा लाखों रु खर्च कर बनाया था लेकिन प्यास तो बुझाना दूर नलकूप खुद ही प्यासा रह गया। आज स्थिति यह है कि जहां नलकूप पर हजारों रुपए से बना पम्प हाउस खण्डहर हो चुका है, तो भी नलकूप से भी बूंद-बूंद पानी निकल रहा है। जिससे स्थानीय लोग नहाने, कपड़े धोने में इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं नलकूप की बाउंड्री के अंदर ही लगे बिजली के ट्रांसफार्मर कारण नलकूप से निकाली गई पाईप भी शॉट हो रही है जिस कारण लोगों को हल्के करंट के झटके भी लग रहे हैं।