कंडोम में दिल्ली से चिट्टा छिपाकर हिमाचल ला रही युवती गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

उज्जवल हिमाचल । शिमला

शहर में अब विदेशी लोगों का नेटवर्क चिट्टे की सप्लाई में लगा हुआ है। पुलिस ने बीते वीरवार को दिन के समय जहां एक विदेशी छात्र को चिट्टे के साथ पकड़ा था, वहीं देर शाम को कैमरून की रहने वाली विदेशी महिला को 206 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के कब्जे से 206 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 38750 ग्राम नकदी बरामद की है। जानकारी सामने आई है कि महिला कंडोम में चिट्टे को छिपाकर ला रही थी और हिमाचल में एंट्री की फिराक थी।

महिला से पकड़े गए चिट्टे की कीमत लगभग छह लाख रुपए आंकी गई है। महिला की पहचान 41 वर्षीय माफो टीग जूलियट के रूप में हुई है। आरोपित महिला कैमरून की नागरिक है। महिला वर्तमान में दिल्ली में रह रही थी। वीरवार आधी रात को उपनगर शोघी में चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान महिला तस्कर को पुलिस ने टैक्सी से गिरफ्तार किया।
शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका का कहना है कि बालूगंज थाना में महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित महिला माफो टीग जूलियट ड्रग्स तस्करी में पहले से संलिप्त थी।
उक्त महिला दिल्ली से यह चिट्टा खरीद कर लाई थी और शिमला में युवाओं को इसे बेचना चाह रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और इसके बाद एएसपी शिमला परवीर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने शोघी में नाका लगाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।