कोविड अस्पतालों में बढाए जाएंगे 25 फीसद बेड : डीसी

उज्जवल हिमाचल। लुधियाना

महानगर में काेराेना के लगातार बढ़ रहे केसाें के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार काे डीसी वरिंदर शर्मा ने एक वीडियाे मैसेज में निजी अस्पतालाें के प्रबंधकों को 50 फीसद बेड बढ़ाने की तैयारी करने को कहा है। डीसी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक बेड बढ़ाकर सूचना प्रशासन को दें, ताकि उनका ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया जा सके। डीसी ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीज पर्याप्त है। वर्धमान ने अपनी क्षमता 1500 से बढ़कर 2100 सिलेंडर प्रतिदिन कर दी है। इसके अलावा लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई भी मिल रही है।

डीसी ने लोगों से अपील की है कि बहुत दूर से रिश्तेदारों को इलाज के लिए यहां न बुलाएं इससे स्थानीय लोगों को अस्पतालों में बेड मिलने में दिक्कत आ रही है। डीसी ने कहा कि शहर में काेराेना के बढ़ते खतरे के बाद लोग घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा डीसी ने मजदूरों को कहा कि फैक्ट्रियां बंद नहीं की जाएंगी। प्रोडक्शन दिन-रात चलता रहेगा। इसलिए लॉकडाउन की बात सुनकर वह अपने घरों की तरफ न लौटें। इंटरनेट मीडिया पर शेयर की जा रही गलत जानकारी से लोग गुमराह हो रहे हैं जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को डीसी वरिंदर शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रशासन के फैसले, आदेश और प्रबंधों की सही जानकारी सिर्फ अधिकृत माध्यम से ही लें। इसके लिए जिला लोक संपर्क दफ्तर के अधिकृत इंटरनेट मीडिया हैंडिल और पेजों के साथ जुड़ सकते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ और संजीवनी ग्रुप भी इस पेज पर लोगों को नियमित तौर पर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करते हैं।