नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी द्वारा पोष्टिक आहार का आयोजन

कार्तिक। बैजनाथ

परमार्थ अंतरराष्ट्रीय विद्यालय बैजनाथ के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन खाना पकाने की गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बावर्ची की पोशाक पहनकर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन में फ्रूट चाट, बर्गर, सैंडविच, चना चाट, बदाम शेक आदि बनाएं। इस गतिविधि द्वारा बच्चों ने हम सब को यह संदेश दिया कि हम सब बिना इंधन गैस के भी स्वादिष्ट व पौष्टिक आहार का निर्माण कर सकते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इस मौके पर स्कूल के निदेशक इंदु गोस्वामी ने सभी बच्चों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जो पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास भी करते हैं।