हमीरपुर HRTC डिपो से टिकट मशीनों को गायब करने वाला कंडक्टर सस्पेंड

Conductor suspended for making ticket machines disappear from Hamirpur HRTC depot

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर एचआरटीसी डिपो से गायब टिकट मशीनों की बरामदगी के बाद निगम प्रबंधन ने इस मामले के डीटी सैल में तैनात कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। यह कर्मचारी एचआरटीसी में पीछे लगभग 6 सालों से कार्यरत है। और तीन साल से डीटी सैल में कार्यरत था। निगम ने आरोपी से सारी राशि रिकवर कर ली है। जो की मशीनों के माध्यम से उड़ाई थी। आरोपी कंडक्टर ने निगम के अधिकारियो के सामने अपनी गलती मान ली है।

डीडीएम एचआरटीसी हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि निगम के कर्मचारी अढ़ाई महीने से गायब हुई मशीनों को ढूंढ रहे थे लेकिन इनका पता नहीं लग पा रहा था। उन्होंने कहा कि बस अड्डा हमीरपुर से डीटी सेल की रैक में 6 मशीनें बंद लिफाफे में बरामद हुई है। मशीनों में हिस्ट्री जांचने पर इनकी कैश की डिटेल भी रिकवर की गई है।

यह भी पढ़ेंः ‘पहले 1000 दिनों में होती है बच्चे की सबसे ज्यादा ग्रोथ’

जांच के बाद पता चला है कि राशि 54 हजार के लगभग है। उन्होंने बताया कि निगम का जो कर्मचारी शामिल पाया गया है। उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही जो पैसे मशीन के माध्यम से उड़ाए गए थे उसे रिकवर कर लिया गया है। कर्मचारी ने भी अपनी गलती कबूल कर ली है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।