राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम संध्या रही अर्श प्रीत कौर के नाम

राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम संध्या रही अर्श प्रीत कौर के नाम

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम तथा तीसरी सांस्कृतिक संध्या अर्श प्रीत कौर, अनुज शर्मा, हास्य कलाकार पंकज डोगरा, कुमार साहिल, हिमाचली गायक काकू राम और श्रुति शर्मा के नाम रही। सारेगामा फेम गायिका अर्श प्रीत कौर ने पंजाबी व हिंदी गाने गाकर श्रोताओं में बॉलीवुड का तड़का लगाया तथा उन्हें नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

इंडियन आईडल सीजन 2 के रनर अप रहे गायक अनुज शर्मा ने शिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति मय गाने से शुरुआत करने के बाद केसरिया, जे तैनू धूप लग जावे, श्रीवल्ली, ले जाए जाने कहां हवाएं, तेरे जैसा यार कहां, मेरी उम्र के नौजवानों, तारे गिन गिन, कि बनु दुनिया दा, छल्ला, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, ठंडी-ठंडी हवा चुलदी, तेरे माथे जो बिंदलू तथा कुछ सैलडियां, कुछ पिलडियां आदि गाकर बॉलीवुड, पहाड़ी तथा पंजाबी गानों का तड़का लगाते हुए श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के सिरमौर में टाइगर हुआ आगमन

हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने लोगों को लोटपोट किया। इंडियन आईडल फेम गायक कुमार साहिल ने मंच संभालते ही तुम्हे दिल्लगी भूल जानी, हवाएं, केसरिया, जे तैनू धूप लग जावे, बटरफ्लाई, लहंगा तथा शिव कैलाशों के वासी गाकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर किया।

पहाड़ी गायक काकू राम ठाकुर ने चिटा तेरा चोला काला डोरा, छतराडी कल रख, पहाड़ी नान स्टाप पहाड़ी नाटियों के अतिरिक्त पंजाबी गाने गाकर दर्शकों को नचाया। इसके अतिरिक्त अन्य गायकों ने भी गाने गाकर दर्शकों में धमाल मचाया व उनको खूब नचाया।

अंतिम एवं तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में बतौर मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने शिरकत की जबकि मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि का स्वागत मेला अध्यक्ष एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम ने किया तथा उन्हें शॉल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।