हिमाचल के सिरमौर में टाइगर हुआ आगमन

Tiger arrived in Himachal's Sirmaur
हिमाचल के सिरमौर में टाइगर हुआ आगमन

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की पांवटा साहिब घाटी में 12 फरवरी को टाइगर का ही आगमन हुआ था। इसकी पुष्टि वन विभाग की ओर से की गई है। लिहाजा तस्वीर अब पूरी तरह से साफ है कि घाटी में लंबे अरसे के बाद टाइगर की चहलकदमी फिर से शुरू हो गई है।

उधर, पांवटा साहिब के सिंबलवाड़ा के शेर जंग नेशनल पार्क में वर्ल्ड लाइफ द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरा में टाइगर फिर नजर आया है। काफी समय से जंगल में टाइगर के पंजों के निशान मिल रहे थे। इससे पहले सिंबलवाड़ा के शेर जंग नेशनल पार्क में वन्य प्राणी विभाग को टाइगर के पंजों के निशान मिले थे।
वन्य प्राणी विभाग लगातार इन कैमरों पर नजर बनाए हुए थे लेकिन टाइगर नजर नहीं आ रहा था। हालांकि जंगल में टाइगर के पंजों के निशान बार-बार मिल रहे थे। 19 फरवरी की देर रात को नेशनल पार्क में लगाए गए ट्रैप कैमरे में टाइगर नजर आया, जिसके बाद वन्य प्राणी टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः तिब्बती नववर्ष की शुरूआत के साथ लोसर पर्व शुरू

टाइगर के कैमरे में दिखने के बाद अब यह साबित हो गया है कि टाइगर अब नेशनल पार्क के जंगल में ही है। वन्य प्राणी विभाग शिमला के डीएफओ रवि शंकर शर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब के सिंबलवाड़ा शेर जंग नेशनल पार्क में 6 ट्रैप कैमरे इंस्टॉल किए गए थे तथा 19 फरवरी की रात को ट्रैप कैमरा में टाइगर नजर आया है।

कयास लगाया जा रहा है कि उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से ही टाइगर यमुना नदी को पार करने के बाद हिमाचल की सीमा में दाखिल हुआ होगा। दरअसल इसी महीने 12 फरवरी की रात को पांवटा साहिब के जंबूखाला में टाइगर चहलकदमी करते हुए नजर आया था।

इसके बाद डीएफओ सहित वन विभाग की टीम ने अगली सुबह मौके पर पहुंचकर टाइगर के फुटप्रिंट उठाए थे। पुख्ता तौर पर इस बात को लेकर अध्ययन किया जा रहा था कि यह टाइगर के ही पंजों के निशान हैं या नहीं। लिहाजा अब यह साफ हो गया है कि पांवटा घाटी में टाइगर ही पहुंचा था।

संवाददाताः ब्यूरो सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।