जोगिंद्रनगर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा के रही नाम

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

लघु शिवरात्री देवता मेला जोगिंद्रनगर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा की सुरीली आवाज से पंडाल झूम उठा। मंच संभालते ही अनुज शर्मा ने रात लंबियां, तेरा फितूर, हवाईयां, तू सफर मेरा, तेरे जैसा यार कहां, चबां आर कि नदिया पार, तारे गिन-गिन, दिल ले गई कुड़ी, मेरी उमर के नौजवानों, गुलाबी आंखे गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

अनुज शर्मा ने माए नी मेरिए, तेरा मीठा-मीठा हसना आदि प्रस्तुतियां देकर रामलीला मैदान में मौजूद दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। इससे पहले हिमाचल के गायक हेमंत शर्मा, संजीव दीक्षित, संजय संधु, रीता पुरहान, शोभा देवी, मेहर सिंह, विद्या, लिसा, राजकुमार और नितिन शर्मा ने दमदार प्रस्तुतियां देकर सांस्कृतिक संध्याओं में चार चांद लगाए। हास्य कलाकार हरबंश अरोड़ा ने दर्शकों को खूब हंसाया। हिमाचली गायकों की दमदार आवाज का सिलसिला रात दस बजे तक जारी रहा। सभी कलाकारों की दमदार प्रस्तुतियों का भरपूर लुत्फ युवा और युवतियों ने भी उठाया।

विधायक प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा ने तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणी की मंगल ध्वनी व द्वीप प्रज्वलित से शुरू हुआ। मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मुख्यातिथि एवं गणमान्य लोगों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मेला समिति को सहयोग देने वाले माइंड ऑप्रेशन अकादमी के प्रबंध निदेशक राम प्रकाश, किशौर ज्वैलर्ज के प्रबंध निदेशक विजय सोनी व उनकी माता संतोष सोनी, विकास खंडाधिकारी विवेक चैहान, नगर परिषद की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार चंद भी विशेष अतिथी मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्याओं में जिला कांगड़ा और कुल्लू के गायकों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेले की चैथी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक विक्की चैहान, गौरव कौंडल व मांडव्य कलामंच के कलाकार दमदार प्रस्तुतियां देगें। रामलीला मैदान में चल रहे फैशन शो के तीसरे दिन सामाजिक संदेश व प्रश्नोत्तर के बाद मिस जोगिंद्रनगर का चयन होगा। कुश्ती प्रतियोगिता में भी नामी पहलवान दमखम दिखाएगें।