अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाओं में आईआरडीपी सर्वेक्षण को लेकर असमंजस बरकरार- साधू राम राणा

उज्जवज हिमाचल। ज्वाली
अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाओं में हर वर्ष जो आईआरडीपी सर्वेक्षण किया जाता रहा है उस पर इस वर्ष अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाओं में आईआरडीपी सर्वेक्षण को लेकर असमंजस बना हुआ है। ग्राम सभाओं को लेकर सरकार एवं विभाग द्वारा देरी से जारी एजेंडे में आईआरडीपी सर्वेक्षण को लेकर कोई भी गाइडलाइन जारी न होने से पंचायतों में असमंजस की स्थिति बरकरार बनी हुई है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने कहा कि ग्राम सभाओं में निर्धारित एजेंडे को सही रूप से अमलीजामा पहनाने के लिए पंचायतों को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके लिए ग्राम सभाओं की गाइडलाइन अनुसार एक माह का समय निर्धारित है।
लेकिन विभाग द्वारा देरी से ग्राम सभाओं को लेकर एजेंडा पंचायतों को अवगत कराए जाने से आम जनता को ग्राम सभाओं के एजेंडे से सही समय पर अवगत नहीं करवाने के कारण से आम जनता की ग्राम सभाओं को लेकर रुचि दिन प्रतिदिन कम होने लगी है अतः सरकार एवं पंचायती राज विभाग से मांग की जाती है कि ग्राम सभाओं के तय एजेंडे की सूचना सही समय पर पंचायत को भेजने की व्यवस्था बनाई जाए ताकि ग्राम सभाओं के संचालन की गरीमा बनी रहे।