कांग्रेस के टिकट चाहवानों को एक सूत्र में पिरोने की कवायद शुरू

उमेश भारद्वाज। मंडी
लगातार बिखराव का दंश झेल रही नाचन ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बैठक कर सभी टिकट के चाहवानों को एक सूत्र में पिरोने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन कमेटी की बैठक महादेव मंदिर परिसर के समुदायिक भवन में संपन्न हुई।
इसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर ने की। विधानसभा चुनाव-2022 को मद्देनजर रखते हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जनों ने एकजुट होकर पिछले तकरीबन 15 सालों से चले आ रहे सूखे की मार को दूर करने के लिए सभी ने मंडल स्तर से एकजुट होकर बूथ अध्यक्ष प्रभारी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी को संगठित करके 2022 का चुनाव जीतने को लेकर मंथन किया गया।
वहीं बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने उस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में एकजुट होकर कार्य करने पर सहमति जताई,जिससे नाचन सहित समूचे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनाकर सत्तासीन की जा सके। जानकारी देते हुए नीलमणि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के आह्वान पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर प्रत्याशी को आंका जाएगा। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि कांग्रेस पार्टी और विभिन्न अग्रणी संगठनों से जुड़े हुए लंबे समय से कर्मठ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को ही टिकट दिया जाएगा।