नाले में गिरी कार, बाल बाल बचे कार सवार

कार में 5 लोग थे स्वार

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

हिमाचल प्रदेश में इस बार मनसून आए दिन कहर बरपा रहा है। ताजा मामले में सोलन जिला के बद्दी के भटौलीकलां पंचायत के कुंझल गांव को जा रही कार खड़ के पानी में तेज बहाव आने से नाले में जा गिरी। इस दौरान गांववालों ने कड़ी मशकात के बाद कार में सवार 5 लोगों को बाहर निकाला जिसमें एक 10 महीने का बच्चा भी था।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि पीडब्ल्यूडी नाले में पुलिया बनाने कि बजाए नाले के बीच सिर्फ सीमेंट की स्लैप ही डाली गई है जो की हर साल बरसात के मौसम में इस पर पानी का सैलाब आता है।

ग्राम पंचायत भटौली कलां के उप प्रधान बिलु खान ने बताया की स्लैप पर बरसात का पानी आ जाने से कार नाले में जा गिरी गांव वासियों की मदद से कार सवार 5 लोगो को बचाया गया और हैड़रा की मदद से कार को भी निकाला गया उप प्रधान ने कहा की एक बड़ा हादसा होते होते टल गया वही उप प्रधान ने प्रशासन से गुहार लगाई है, जल्द से जल्द इस नाले पर पुलिया का निर्माण किया जाए ताकि कोई हादसा ना हो।