खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी : चौधरी सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र भडियाडा में कबड्डी और बॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व विधायक चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी चेयरमैन अन्य पिछड़ वर्ग चौधरी सुरेंद्र काकू ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक की। वहां पंहुचने पर मुख्यअतिथि का फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कबड्डी और बॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता मे 60 टीमों ने भाग लिया जिसमें लगभग 500 यूवाओं ने हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इस बात को तो हम स्कूल के समय से ही सुनते आ रहे हैं, लेकिन इसे हमें अपने जीवन में भी डालना होगा क्योंकि हमारे जीवन में खेलों का काफी महत्व है। उन्होंने कहा  की खेल खेलने से हमारे शरीर का शारीरिक विकास होता हैं और साथ ही खेल खेलने से हमारा मानसिक विकास भी होता हैं।

उन्होने कहा कि खेलों से प्रेम व सदभावना विकसित होती है। वहीं एक दूसरे की भाषा व संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों से बन्धुत्व की भावना का विकास होता। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है और खिलाड़ियों को अच्छे मुकाम पर पहुंचा कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है..

उन्होंने कहा कि भड़ियाडा गांव के अंदर 18 करोड़ रुपए की हर घर में नल जल योजना 8 गांव के लिए तेज रफ्तार से काम चला हुआ है। मुख्यमंत्री जल्द इस योजना का उदघाटन करेंगे भड़ियाड़ा स्कूल को जमा दो किया किया जाएगा इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने खिलाड़ियों को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी व प्रोत्साहित किया

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जोगिंदर सिंह पंकु , पंचायत भडियाड़ा प्रधान व उप प्रधान मनोहर लाल,पंचायत पंच बिंद्रा देवी, वर्षा देवी, रेखा देवी, जोहर, मेघ राज, सी सदस्य कुशला देवी, कुलदीप पटियाल, प्रकाश परियाल, सौरव, महिंद्र, बलदेव व अन्य गणमान्य लोगा उपस्थित रहे।