आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने मांगी कार्रवाई

चुनाव आयुक्त को सौंपा शिकायत पत्र, सरकारी योजनाओं के होर्डिंग हटाने की मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल हो रहे पंचायतीराज चुनावो में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उलंघन के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुच गई है। मंगलवार को कांग्रेस् अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस नेताओं ने सचिवालय में चुनाव आयुक्त पी मित्रा को शिकायत पत्र सौंपा ओर कार्यवाही की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर आचार सहिता लगी हुई है और बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश में जगह जगह सराकरी योजनाओं और घोषणाओं के पोस्टर लगा के रखे हैं । 27 दिसम्बर को सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियों के बड़े-बड़े होर्डिंग लागए गए ।जोकि आचार सहिंता का खुलेआम उलंघन है। इसको लेकर चुनाव आयोग को भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई और आज चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है और इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इन होर्डिंग को हटाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त ने जिलों के उपायुक्तों को कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया है।