कांगड़ा में कोविड-19 वैक्सीनेशन की टास्क फोर्स की बैठक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए शुरू किए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान को लेकर उपमंडल स्तर पर तैयारियों को लेकर मिनी सचिवालय कांगड़ा में एसडीएम अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक के दौरान बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय भारद्वाज ने क्षेत्र में वैक्सीनेशन की तैयारियों संबंधित जानकारी सबके समक्ष रखी। अधिकारियों ने टीकाकरण को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान विभिन्न उप समितियां बनाई गई हैं, जिन्हें अगली कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सहित उपमंडल के सभी अधिकारियों ने टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बीएमओ तियारा ने बताया कि समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुग मता से टीकाकरण के उद्देश्य को पूरा करना है। साथ ही 11 जनवरी, 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन
का ड्राई रन किया जा रहा है। इस अवसर पर बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय भारद्वाज, डॉक्टर गरिमा मेडिकल ऑफिसर तियारा, डीएसपी कांगड़ा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा व ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।