भारत और सेना के विरोधी कांग्रेस के साथीः विश्व चक्षु

सीडब्ल्यूसी में कन्हैया कुमार को शामिल कर कांग्रेस ने गिराया अपना स्तर

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

भारत और सेना के विरोधी कांग्रेस ने सबसे नज़दीकी साथी बनाए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मीडिया कोर्डिनेटर एवं भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति सीडब्ल्यूसी में कन्हैया कुमार को शामिल कर अपनी पार्टी का स्तर गिरा दिया है। विश्व चक्षु ने कहा कि भारत देश व सेना पर अभद्र टिप्पणी पर उक्त तथाकथित नेता पर धर्मशाला जिला कोर्ट में भी देशद्रोह का मामला चल रहा है, जोकि विचारधीन है।

भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस अब देश भर में लगातार देश विरोधी कार्य करने में जुटी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पूरी तरह से बौखला चुका है। अब विकास व नीतियों के आधार पर केंद्र सरकार व पीएम मोदी के सामने खड़े होने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में लगातार कांग्रेस अपने समेत सभी विपक्ष को समेटकर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः श्रावण अष्टमी के पांचवे नवरात्रि में डीजीपी संजय कुंडु ने व्यवस्था का किया निरीक्षण

पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर टू सीएम हिमाचल प्रदेश विश्व चक्षु ने कहा कि कन्हैया कुमार ने भारत देश और देश की सीमाओं की हर पल प्रहरी सेनाओं पर अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका देश भर ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में उक्त तथाकथित नेता पर देशद्रोह का मामला विचाराधीन है। विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे हथकंडे उनको देश भर में ओर अधिक डूबोने का काम करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें