झूठी वाहवाही बटोरने में माहिर हैं विधायक :ब्रह्मदास चौहान

Brahmadas Chauhan
Brahmadas Chauhan
उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर स्थानीय विधायक विनोद कुमार झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं । जबकि धरातल में कहीं पर भी विकास होता नजर नहीं आया है । इस बात का नाचन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मदास चौहान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जो विधायक अपने कार्यकाल में धनोटू शहीदी स्मारक में एक शौचालय तक का निर्माण नहीं कर पाया है। वह विधानसभा क्षेत्र में क्या विकास करवा पाएगा।
उन्होंने कहा है कि वहीं दूसरी ओर एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाने के बदले में विश्राम गृह का निर्माण करने की बात की जा रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक विनोद कुमार से सवाल किया है कि अगर वह जनता के हितेषी हैं तो पहले जनहित की समस्याओं का समाधान करें बाकी कार्य तो दूसरी बात है । उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों की मांग है और यह सिलसिला धनोटू चौक में शौचालय का निर्माण करने को लंबे अरसे से लेकर मांग चली आई है । लेकिन वहां पर शौचालय का निर्माण आज दिन तक नहीं करवाया है । इतना ही नहीं बल्कि जब बीएसएल परियोजना सुंदरनगर की ओर से 46 सोलर लाइट बग्गी मार्ग पर धनोटू स्थित विभिन्न जगहों पर लगाई जा रही है ।
लेकिन सोलर लाइट लगने के नाम पर भी स्थानीय विधायक विनोद कुमार राजनीति करने पर उतर आए हैं। जबकि इस मार्ग पर लाइट लगाने के लिए विभिन्न पंचायतों के माध्यम से प्रस्ताव पारित करके बीबीएमबी के प्रबंधन को भेजा था और आम जनता की मांग के आधार पर ही बीबीएमबी ने यहां पर लाइट लगवाने को हामी भरी है। लेकिन स्थानीय विधायक विनोद कुमार उल्टी और झूठी वाहवाही का श्रेय लेने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और भाजपा सरकार की करनी और कथनी से भलीभांति परिचित है । उन्होंने स्थानीय विधायक विनोद कुमार को आगाह किया है कि ऐसी ओछी राजनीति करने से बाज आए। अन्यथा कांग्रेस सरकार नाचन में विधायक विनोद कुमार का हर मोर्चे पर घेराव करेगी।