स्कूली वाहनों के टैक्स हो माफ करने की लगाई गुहार : मनकोटिया

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर , इंदौरा, नूरपुर व ज्वाली की संयुक्त निजी स्कूल एसोसिएशन (एफआईएनजेए) ने बुधवार को एसोसिएशन प्रधान नरेंद्र मनकोटिया के नेतृत्व में तहसीलदार फतेहपुर सुरेश कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेज कोविड 19 महामारी दौरान से खड़ी स्कूली वाहनों के सभी तरह के टैक्स माफ करने की गुहार लगाई साथ ही बाहनों के बीमाकरण की अवधि को बढाने का निवेदन किया। एसोसिएशन ने लिखित बताया है कि जब से कोरोना महामारी का दौर चला है तब से स्कूलों की आमदन जीरों हो गई है।

बताया उनका तो पिछले शैक्षणिक सत्र का भी कुछ अभिभावकों द्वारा भुगतान नही किया गया है। बताया अगले शैक्षणिक सत्र में भी नाममात्र ही फीसों का भुगतान अभिभाबकों द्वारा किया गया है, जबकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए स्कूल प्रबंधन द्वारा निरंतर बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि जब तक पिछले स्कूल का लाविंग सर्टिफिकेट बच्चे के पास न हो तब तक उसका किसी अन्य स्कूल में दाखिला न हो ऐसे निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर निजी स्कूल प्रबंधक राम कुमार वर्मा, अजय पठानिया, सुधीर शर्मा, परमजीत सिंह, शिवदेव सिंह, ओंकार सिंह, नरेश कपूर, अंकुश कुमार, सुनीत गुलेरिया, अमर सिंह, सुरेशवर, चमन सिंह, राजीव सिंह राम वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।