भाजपा अपने मंत्रियो को फायदा पहुंचाने के लिए खोल रही होटल : चुनेश्वर ठाकुर

Chuneshwar Thakur
Chuneshwar Thakur

मनीष ठाकुर। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन कारोबार को शुरू करने की अनुमति देने के बाद से ही जहां पर्यटन कारोबारियों में असमंजस की स्थिति है। वहीं सरकार के इस निर्णय का विरोध भी किया जा रहा है। जिला कुल्लू में भी कांग्रेस के द्वारा इस निर्णय को जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया जा रहा है और इस निर्णय से कोरोना के फैलने की दर में वृद्धि होने की भी आशंका जताई जा रही है।

जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि सरकार अपने लोगों को फायदा देने के लिए पर्यटन उद्योग को शुरू करने में लगी हुई है। उनका कहना है कि प्रदेश के विभिन्न मशहूर पर्यटन स्थलों पर भाजपा के ही नेताओं व मंत्रियों के बड़े-बड़े होटल है जिन्हें फायदा देने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। जबकि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों लोग प्रभावित होंगे। चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि सरकार तर्क दे रही है कि जो भी पर्यटक यहां आए वह कोरोना के नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही आएं। जबकि सरकार को चाहिए था कि वह कुछ हद तक यह टैस्ट प्रदेश की सीमा पर ही करें ताकि पता चल सके कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक की रिपोर्ट का आधार क्या है।

ठाकुर का कहना है कि कोरोना का संक्रमण कहीं भी व्यक्ति को घेर सकता है और उस व्यक्ति के माध्यम से वह किसी भी जगह पर अपना अटैक कर सकता है।ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा यहां पर्यटन को खोलने का निर्णय लिया गया है वह बिल्कुल गलत है और इससे हिमाचल प्रदेश के लाखों लोग प्रभावित होंगे। गौर रहे कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए पर्यटन गतिविधियों को बंद रखने का निर्णय लिया है। वही ग्रामीणों ने भी स्तर पर प्रस्ताव पारित कर उसे जिला प्रशासन को सौंपा है कि उनकी पंचायत में फिलहाल संबंधी गतिविधियां शुरू ना की जाए