सता में आते ही कांग्रेस करेगी जनता की मांगों को पूरा: अशोक हिमाचली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एक तरफ कमरतोड़ महंगाई और दूसरी तरफ कर्मचारियों के प्रति भाजपा सरकार का दोगलापन ,आम जनता के भीतर असंतोष की ज्वाला पनप रही है। यह ज्वाला विस्फोटक का उग्र रूप धारण कर चुकी है। 2022 के चुनावों में भाजपा सरकार के प्रति विस्फोट होगा।

यह शब्द कांग्रेस के तेजतरार नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने कहे। उन्होंने बताया है कि चाहे मुद्दा ओल्ड पेंशन योजना की बहाली का हो, या फिर आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए ठोस नीति बनाने का हो, बेरोजगारी, किसान बागवान, अग्निपथ अग्निवीर की बात हो, घरेलू रसोई ,गैस, कड़वा तेल, आटे, दाल, चीनी, दूध या अन्य गंभीर मुद्दे में बीजेपी सरकार गंभीर नहीं हैं।

प्रदेश की बीजेपी सरकार ने आम जनता और सभी वर्गो को झूठे आश्वासनों का छुनछुना और अपनी मायाजाल में फसाकर उनकी भावनाओं के साथ खेला और धोखा दिया है। प्रदेश की जनता भाजपा के मुखौटे को समझ चुकी है। प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने कहा है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कर्मचारियों की हितैषी है। उन्होंने बताया है कि लोकतांत्रिक प्रणाली में व्यवस्था को ठीक करने और सरकार की योजनाओं को लागू करने, घरद्वार सरकार की नीतियों को पहुंचाने की अहम भूमिका निभाते है।

कर्मचारी सरकार की रीड की हड्डी होते है। और पूरी निष्ठा से काम करते है। मौजूदा सरकार उनकी मांगों की अनदेखी न करे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने चुटकी लेते हुए कहा है की बड़े अफसोस कि बात है की रेगुलर न्यायोचित कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अभी तक नए वेतन आयोग का भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है।

मुझे ऐसा लगता है की अगर भुगतान अभी नहीं हुआ है तो इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। कांग्रेस नेता ने सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा है की करुणामुल्क आधार पर कई परिवार नौकरी का इंतजार कर रहे हैं हजारों परिवार धरने पर बैठे है। और सरकार मोन व चुपी सादे बैठे है।

कांग्रेस विपक्षी दल लगातार कर्मचारियों की मांगों को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर सरकार पर दवाब बनाए हुए है। प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने बताया है कि कांग्रेस की सरकार आने पर आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का तुरंत हल होगा। कर्मचारियों को न्याय मिलेगा।