शिमला में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद नगर निगम शिमला हरकत में आ गया है। नगर निगम शिमला संयुक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने टीम के साथ लोअर बाजार में दुकानों के बाहर रखे गए सामान को हटाया और दुकानदारों को दुकान के शटर और नाली से बाहर सामान न रखने की हिदायत दी। अगर फिर भी दुकानदार नहीं मानते है तो बिजली पानी काटने की भी नगर निगम शिमला ने चेतावनी दी है।

इस मौके पर नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने कहा है कि बीते दिनों एक एंबुलेंस लोअर बाजार में फस गई थी ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए नगर निगम शिमला समय-समय पर इस तरह की कारवाई अमल में लाता है।

आज भी दुकानों के बाहर लगाएं गए सामान को उठाया गया है और दुनाकदारों को दुकान से बाहर सड़क पर सामान न लगाने की हिदायत दी गई है ताकि कोई व्यक्ति एंबुलेंस में फसने से दुर्घटना का शिकार न हो। हाई कोर्ट ने भी अतिक्रमण को लेकर सख्त आदेश दिए हैं जिसकी पालना सुनिश्चित की जा रही है।