स्टेट हुड के नाम पर कांग्रेस-भाजपा में छिड़ी राजनीतिक जंग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अब कांग्रेस और भाजपा में राजनीतिक जंग छिड़ गई है। पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठाैर ने पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि हिमाचल के गठन का विराेध करने वाले आज स्वर्ण जयंती समाराेह मनाने की बात कर रहे हैं। राठाैर ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की होर्डिंग्स के पाट दिया पूरा प्रदेश, लेकिन कुर्वानी देने वाले हिमाचल निर्माता डॉ परमार, इंदिरा गांधी जैसे नेताओं को भूली हिमाचल सरकार। राठाैर ने आराेप लगाया कि आज स्वर्ण जयंती के मौके पर सरकारी खर्चे से किया जा रहा भाजपा नेताओं की खातिरदारी।

  • पीसीसी चीफ कुलदीप राठाैर ने जयराम सरकार के खिलाफ खाेला माेर्चा
  • कहा, हिमाचल के गठन का विरोध करने वाले आज कर रहे स्वर्ण जयंती मनाने की बातें

राठाैर ने जयराम सरकार से पूछा कि आखिर अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे लोगों का हिमाचल के विकास में क्या योगदान है। कुलदीप सिंह राठाैर ने आरोप लगाया कि सरकार काेराेना काल में आख़िर किस बात का सेलिब्रेशन करने जा रही है? सरकार बताएं कि तीन वर्षाें में आखिर किया क्या है? कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने एक बार दोबारा रोहतांग सुंरग में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उद्घाटन पट्टिका हटाने का मुद्दा उठाते हुए इस लड़ाई को जारी रखने की बात कही।